नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कई बार यह लोगों को हंसाता है तो कई बाद आश्चर्य से भी भर देता है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों को इस पर चल रही चीजों पर भरोसा नहीं होता और वह सवाल उठाना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही हुआ एक केक की कीमत को लेकर, दरअसल सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें फादर्स डे के लिए एक डिलीवरी एप या वेबसाइट पर केक की कीमत 5 लाख रुपए रखी गई थी। संभवतः यह गलती से या टाइपो की वजह से हुआ लग रहा था लेकिन लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए।
फादर्स डे स्पेशल हेजलनट चॉकलेट केक थोड़ी ही देर में अपनी कीमत की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने इसके नीचे कमेंट कर-करके मजे लेने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहा यह स्क्रीन शॉट किसी फूड डिलेवरी एप या वेबसाइट की है। इसमें मैन्यू और प्रोडक्ट की कीमत लिखी हुई है इसमें दो बटर स्कॉच और रेड वेलवेट केक की कीमत 499 से 599 के बीच में हैं लेकिन तीसरे केक की कीमत ने लोगों को सकते में डाल दिया। तस्वीर के मुताबिक केक की कीमत 5 लाख रुपए थी।
इस तस्वीर पर लोगों ने भी अपने-अपने हिसाब से तमाम कमेंट कर डाले। एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “इसके बारे में सभी बात कर रहे हैं.. कुछ ही लोग इसे खरीद सकते हैं और शायद कुछ ही लोग होंगे जो इसे कभी भूल पाएंगे.. 5 लाख रुपए का केक।”
कई यूजर्स ने केक पर मजाक करते हुए कहा कि जितने में यह एक केक दे रहे हैं उतने में तो एक फ्लैट की डाउन पेमेंट की जा सकती है। एक यूजर ने कहा कि इस केक को खरीदने के लिए मुझे मेरी फिक्स डिपोजिट भी शायद तोड़नी पड़ सकती है। फादर्स डे को लेकर बने इस केक को लेकर लोगों ने कहा कि अगर मैं इसे अपने पिता के लिए ले गया तो वह मुझसे पूछेंगे कि बेटा इसमें हीरा या सोना कहां है?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved