
भोपाल। कलेक्टर ऑफिस में दिव्यांगों के लिए नई लिफ्ट शुरू की गई। लिफ्ट की शुरुआत सुगम्य अभियान के तहत हुई। मंगलवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया की मौजूदगी में दिव्यांग ममता ने रिबन काटकर लिफ्ट का उद्घाटन किया। संयुक्त कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव ने लिफ्ट के उद्घाटन के बाद बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत सभी शासकीय परिसर में दिव्यांगों की आवाजाही को आसान करने के लिए पाथ-वे, रोप-वे और लिफ्ट लगाई जा रही है।
अब दिव्यांगों को कलेक्टर कार्यालय में ऊपर मंजिल पर बैठे अधिकारियों तक अपनी समस्या या आवेदन देने में कठिनाई नहीं होगी। लिफ्ट 40 लाख रुपए की लागत से बनी है। इसकी क्षमता 8 लोगों की है। लिफ्ट के शुभारंभ के साथ ही जनसुनवाई में आए दिव्यांगों को कलेक्टर लवानिया ने सहायक उपकरण और वाहन का भी बांटे। जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे दिव्यांगों में योगिता यादव (श्रवण बाधित) को लैपटॉप, ममता (अस्थि बाधित) और गंगाराम मालवीय (अस्थि बाधित) को व्हील चेयर, हरिओम आंशिक रूप से बधिर को एमआरकिट, मोहम्मद अहमद खान (मानसिक मंद) एमआरकिट और रूपेश को ट्रायसाइकिल दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved