img-fluid

दिल्ली में विधानसभा का विशेष सत्र आज, सदन में विश्वास मत पेश करेंगे CM केजरीवाल

August 29, 2022

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच नोंकझोंक देखने को मिल सकती है. मुख्यमंत्री अरविंद (Chief Minister Arvind Kejriwal) केजरीवाल इस सत्र में सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेंगे.

बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि विपक्षी दल का उनकी सरकार को गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लॉटस’ (‘Operation Lotus’) विफल हो गया है क्योंकि वह आप के किसी विधायक को नहीं तोड़ सकी.



केजरीवाल ने कहा था, ‘मैं विधानसभा (Assembly) में विश्वास मत लाना चाहता हूं ताकि दिल्ली के लोगों के सामने यह साबित किया जा सके कि बीजेपी का ‘ऑपरेशन लॉटस दिल्ली’ ‘ऑपरेशन कीचड़’ बन गया है.’ उन्होंने कहा था कि बीजेपी की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है और उसका ‘ऑपरेशन लॉटस’ धोखे से सत्ता हथियाने का तरीका है.

वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए केजरीवाल पर राजनीतिक प्रचार के लिए विधानसभा का इस्तेमाल करने तथा अपनी सरकार के शराब ‘घोटाले’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया.

गौरतलब है कि बीजेपी के सभी आठ विधायकों को शुक्रवार को सदन से पूरे दिन की कार्यवाही के लिए मार्शलों के जरिए बाहर निकाल दिया गया था. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 62 और बीजेपी के आठ विधायक हैं.

Share:

  • मंकीपॉक्स के लक्षणों ने विशेषज्ञों की बढ़ाई चिंता, ठीक होने बाद भी हफ्तों तक मौजूद दिख रहा वायरस

    Mon Aug 29 , 2022
    वाशिंगटन। मंकीपॉक्स (monkeypox) के शुरुआती प्रकोप में विशेषज्ञ भले ही इसके लक्षणों और प्रसार को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे लेकिन अब तक दुनियाभर में मिले 47 हजार मरीजों में अलग-अलग तरह के संक्रमण ने उनका सिरदर्द बढ़ा दिया है। अमेरिका और यूरोप (America and Europe) में क्लीनिकों पर पहुंचे कई संक्रमितों में परंपरागत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved