img-fluid

बलपुर-अमरावती के बीच सोमवार से चलेगी स्पेशल ट्रेन

October 25, 2020
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से जबलपुर-अमरावती-जबलपुर के मध्य सोमवार, 26 अक्टूबर से आगामी सूचना तक प्रतिदिनि स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनचलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन अपने नियमित गाड़ी संख्या की निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी। 
भोपाल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 02160 जबलपुर- अमरावती स्पेशल एक्सप्रेस सोमवार, 26 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन जबलपुर से रात 8.50 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि सुबह 09.50 बजे अमरावती स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02159 अमरावती-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 27 अक्टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन अमरावती स्टेशन से शाम 5.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.55 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की समय-सारणी अपने नियमित गाड़ी संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस की निर्धारित समय-समय-सारणी (नारखेड़ एवं काटोल स्टेशन के स्टॉपेज को छोडक़र) के अनुसार रहेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
रेल प्रशासन ने अपील की है कि कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। स्पेशल गाडिय़ों में केवल कन्फर्म टिकटधारी यात्री ही यात्रा करें, साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। कृपया याद रखें, अपने साथ साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं।

Share:

  • रीवा: अंतत: हटाए गए भूमाफिया से सौदेबाजी करने वाले अपर कमिश्नर कुलेश

    Sun Oct 25 , 2020
    रीवा। जमीन के एक विवाद में भूमाफिया से कथित सौदेबाजी करने वाले रीवा संभाग के अपर कमिश्नर बीएस कुलेश को राज्य शासन ने अंतत: हटा दिया। उनके तबादले के आदेश शनिवार देर रात्रि को मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस द्वारा जारी किए गए। गौरतलब है कि अपर कमिश्नर कुलेश की न्यायलयीन सुनवाई पर कमिश्नर ने पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved