img-fluid

भाजपा और ओडिशा के बीच गठबंधन की अटकलें तेज, नवीन पटनायक पर PM मोदी की खामोशी से लगाए जा रहे कयास

March 06, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को ओडिशा (Odisha) के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष (Opposition) पर जोरदार हमला बोला, लेकिन नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की सरकार पर खामोश रहे। इसके साथ ही भाजपा (BJP) और ओडिशा के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, दोनों ही दलों के नेताओं के द्वारा ऐसी किसी भी संभावना से लगातार इनकार किया जा रहा है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, घोटालों, शासन और परिवारवाद को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने जाजपुर जिले के चंडीखोल में “मोदी की गारंटी” रैली को संबोधित किया। इस साल उनकी यह ओडिशा में दूसरी रैली थी। उन्होंने आगामी चुनावों में रिकॉर्ड जीत का विश्वास जताया। पीएम मोदी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों द्वारा दिखाया गया उत्साह और ऊर्जा इस बात का संकेत है कि एनडीए लोकसभा में 400 सीटों को पार कर जाएगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा चुनाव होने के बावजूद ओडिशा को लेकर भाजपा की योजना पर कुछ भी नहीं कहा।

पीएम ने कहा, ”400 सीटों का आंकड़ा पार करने का संकल्प भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। देश में एक बार फिर मजबूत और निर्णायक सरकार बनाने का संकल्प है। किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के जीवन में बदलाव का संकल्प है।”

पीएम ने यहां भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कभी कोई निजी हमला नहीं किया बल्कि परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाई है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके दोस्त अब उन्हें और उनके जनता रूपी परिवार को अपशब्द बोल रहे हैं, क्योंकि वह जनता को दी गई गारंटी को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मैं परिवारवाद का विरोध इसलिए करता हूं क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। युवाओं को नए अवसर नहीं देता है। तो वे इसका जवाब नहीं देते हैं बल्कि वे कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है।


युवाओं को बढ़ावा देने से डरती है कांग्रेस
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह युवा नेताओं को बढ़ावा देने से डरती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी अब 75-80 साल से अधिक उम्र के लोगों को अध्यक्ष नियुक्त कर रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने कभी भी 50 साल से कम उम्र के किसी व्यक्ति को पदोन्नति नहीं दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डर है कि अगर 50 साल का आदमी आकर आगे बढ़ जाता है तो परिवार का क्या होगा।

जहां परिवारवादियों की सत्ता वे राज्य बर्बाद
प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक, जहां-जहां परिवार संचालित पार्टियां शासन कर रही हैं, वे राज्य बर्बाद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे परिवार मजबूत जरूर हुए हैं, लेकिन राज्य नहीं। उन्होंने जनता से सवाल भी किया, क्या इन परिवार द्वारा संचालित राजनीति को जारी रहने दिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार द्वारा संचालित ऐसी पार्टियां लोकतंत्र विरोधी, प्रतिभा विरोधी और युवा विरोधी हैं।

Share:

  • पाकिस्‍तान के क्रिकेटर आर्मी के साथ करेंगे ट्रेनिंग, बोर्ड ने बताया इसके पीछे का असली मकसद

    Wed Mar 6 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम(pakistan cricket team) के खिलाड़ी आर्मी के साथ ट्रेनिंग (Training)करने वाले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board)की मानें तो 25 मार्च से 8 अप्रैल तक ये ट्रेनिंग कैंप (training camp)चलेगा। इस बात की घोषणा पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मंगलवार को इस्लामाबाद के एक होटल में की। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved