
भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव से पहले चार राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व जहां गंभीर है, वहीं मध्यप्रदेश के लिए भी एक बड़ी रणनीति तैयार कर ली गई है, जिसके तहत सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कमान संभालेंगे, वहीं चुनावी कमान के लिए नए नामों की कवायद शुरू हो गई है, जिनमें सिंधिया के साथ ही विजयवर्गीय के नाम की भी अटकलें तेज हो गई है।
भाजपा मध्यप्रदेश के चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दूसरी बार भोपाल से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने साथ दिल्ली ले जाने के साथ ही चर्चाओं के नए दौर शुरू हो गए। संघ ने भी अपनी रिपोर्ट में नेतृत्व को सचेत करते हुए कहा था कि वर्तमान चेहरों के साथ विधानसभा चुनाव में फतह हासिल नहीं की जा सकती। इसके बाद जो तमाम सर्वे और मीडिया रिपोर्ट में कांग्रेस का चुनावी पलड़ा भारी बताया जा रहा है इसके बाद से 30 से 40 सीटों पर भाजपा तोडफ़ोड़ कर परिणाम अपने पक्ष में करने की कोशिश में लग गई है।
लिहाजा संभव है कि सिंधिया के साथ-साथ महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिले, क्योंकि उनकी भी सक्रियता पिछले कई दिनों से जहां बढ़ी, वहीं भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी उन्हें मध्यप्रदेश के मामलों को देखने को कहा है। आज कोर कमेटी की बैठक में भी मुख्यमंत्री से लेकर सिंधिया, विजयवर्गीय सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। शाम को विधायकों और सांसदों से भी वर्चुअली बैठक होगी। इसके साथ ही अब प्रदेश में ऑपरेशन लोटस भी चलाया जा सकता है। इसके लिए कांग्रेस के दो बड़े नेताओं से चर्चाएं चल रही है जो भाजपा में नजर आ सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved