img-fluid

छतरपुर में कार से जा भिड़ी तेज रफ्तार बाइक, दो लोगों की मौत

December 08, 2022

छतरपुर । जिले के हरपालपुर (Harpalpur) से चार किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादस में बाइक और कार (bike and car) की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।


जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा जिले के महोबकंठ थाना अंतर्गत गढ़ो गांव निवासी मलखान पुत्र आलम कुशवाहा (उम्र 52 साल) अपने साथी मुन्ना लाल पुत्र गोटी साहू के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। गढ़ो रोड से बाइक चालक मुन्ना लाल तेज रफ्तार से हरपालपुर की ओर से आ रहा थस। इस दौरान अचानक सामने से एक कार आ गई और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बाइक को घसीटते हुए एक सौ फीट दूर तक ले गई। टक्कर इतनी भीषण (gruesome) थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में मलखान की मौके पर ही मौत हो गई और उनका साथी मुन्ना लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। कार का एयर बैग खुलने से कार चालक को मामूली चोटें आई लेकिन हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेज दिया है और कार चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गए।

 

Share:

  • अपनी पार्टी प्रसपा का विलय कर सपा में शामिल हुए शिवपाल सिंह यादव

    Thu Dec 8 , 2022
    मैनपुरी । मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Loksabha By-Election) में डिंपल यादव (Dimple Yadav) की जीत के साथ ही (With the Victory) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Praspa) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अपनी पार्टी प्रसपा का विलय कर (Merging His Party Praspa) सपा में शामिल हो गए (Joined SP) । जैसे ही प्रसपा का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved