
नादिया। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले (Nadia district) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां शुक्रवार को छपरा इलाके के लक्ष्मीगाछा में तेज रफ्तार कार (high speed car) ने एक के बाद एक तीन ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इस भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ई-रिक्शा सवार लोग आगामी ईद के त्योहार के लिए खरीदारी करने के बाद घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने एक के बाद एक तीन ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है, जो वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved