img-fluid

भोपाल में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी, 11वीं के छात्र की मौत, 5 अन्य दोस्त घायल

October 17, 2025

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी खा गई और सड़की की दूसरी तरफ जाने के बाद अन्य कार से टकरा गई. इस भीषण हादसे में एक 11वीं के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसके 5 अन्य दोस्त घायल हो गए. एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं जिस कार से यह कार टकराई उसमें सवार बुजुर्ग भी घायल है.

पुलिस के अनुसार, मृतक आदित्यवीर चौधरी उर्फ आदि दानिश कुंज कोलार का रहने वाला था. वह प्राइवेट स्कूल से 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. वह हर दिन सुबह 4 से 6 बजे बैडमिंटन खेलने जाया करता था. शुक्रवार की सुबह बैडमिंटन खेलने के बाद आदि अपने दोस्त निर्माण जाट, अब्दुल्ला, श्रीयांश, युवराज और विश्वरोद के साथ कार में सवार होकर चाय नाश्ता करने के लिए गया था.


चाय नाश्ता करने के बाद सभी वापस लौट रहे थे, इसी दौरान डीमार्ट के पास कार हादसे का शिकार हो गई. घटना के समय कार तेज रफ्तार में थी. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ कि हादसा कैसे हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि अचानक कुत्ता सामने आने के बाद उसे बचाने के प्रयास में हादसा हुआ. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

मृतक आदि परिवार का इकलौटा बेटा था. आदि का परिवार मूल रूप से जबलपुर का कहने वाला है, गुरुवार को पिता मुंबई से भोपाल आए हैं. यहां से परिवार दीपावली मनाने जबलपुर जाने वाला था. आज ही परिवार जबलपुर के लिए निकलने वाला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोपहर में शव परिजनों को सौंप दिया है. परिवार में परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Share:

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रायबरेली में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से की मुलाकात

    Fri Oct 17 , 2025
    रायबरेली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने रायबरेली में मारे गए (Who was killed in Raebareli) दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की (Met the family of Dalit youth Hariom Valmiki) । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। लोकसभा में विपक्ष के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved