img-fluid

दो लोगों का काल बना तेज़ रफ़्तार ट्रक, सड़क किनारे खड़ी कार को रौंदा

January 21, 2022

रायसेन। जिले के गौहरगंज (Gauharganj) में गुरुवार देर रात्रि एवम शुक्रवार की अल सुबह तेज़ रफ़्तार एलपी ट्रक (Speeding LP Truck) ने एक सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। ग्राम टिकरी (thirty four miles) बायपास रोड़ पर सड़क किनारे खराब खड़ी लाल रंग की कार को अज्ञात तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। थाना गौहरगंज द्वारा दी गईं जानकारी के मुताबिक राजकुमार बंजारा की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा चार अन्य गंभीर घायल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सीतला ट्रेवल्स एम पी 0250 बस जो सुल्तानपुर से औबेदुल्लागंज के लिए चलती है वह, मध्यरात्रि को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को टोचन कर ले जाने को थी तभी यह दुर्घटना घटी हालांकि बस में सवार लोगों को चोट नही आई है। घायल दर्शन सिंह की भी मृत्यु इलाज के दौरान हो गई वहीं, घायलों में जगदीश, नौशाद एवं श्री राम बताये जा रहे हैं। थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी के अनुसार मर्ग तथा अपराध कायम कर जांच में लिया गया है। अच्छी सड़क पर तेज़ रफ़्तार गाड़ियों का बेलगाम होना चिंतनीय है। इन दिनों कोहरे की धुंध के कारण यह हादसा हुआ । एजेंसी

 

Share:

  • भाई की शादी में डीजे बजाना पड़ा महंगा, ममला दर्ज

    Fri Jan 21 , 2022
    जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत कुचबंधिया मोहल्ले (Kuchbandiya locality under Ghamapur police station) में भाई की शादी (brother’s wedding) में आधी रात को डीजे बजाना बारातियों को भारी पड़ गया, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल डीजे जब्त कर मामला दर्ज किया तो वही मौके का फायदा उठाकर आरोपित मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved