img-fluid

तेज रफ्तार ट्रक ने दिल्ली में फुटपाथ पर सो रहे 6 लोगों को कुचला, 4 की मौत

September 21, 2022


नई दिल्ली । एक तेज रफ्तार ट्रक (Speeding Truck) ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके में (In Seemapuri area of ​​Delhi) फुटपाथ पर सो रहे (Sleeping on Pavement) छह लोगों को कुचल दिया (Crushes 6 People), जिनमें से चार की मौत हो गई (Four of whom Died) । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तड़के 1.51 बजे हुई।


अधिकारी ने कहा, “हमें फोन आया कि डीटीसी डिपो रेडलाइट को पार करते हुए डीएलएफ टी-प्वाइंट की ओर जा रहा एक ट्रक फुटपाथ पर सो रहे कई लोगों को कुचल गया। चालक लापरवाही से ट्रक को गति दे रहा था।” हालांकि चालक भागने में सफल रहा।

कॉल मिलने के बाद एक टीम को तुरंत अपराध स्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने कहा, छह में से चार लोगों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि दो की मौके पर ही मौत हो गई, एक को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान करीम (52), छोटे खान (25), शाह आलम (38) और राहुल (45) के रूप में हुई है, जो सीमापुरी के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान मनीष और प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने मामला दर्ज कर शामिल वाहन का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया है।”

Share:

  • भीम आर्मी का MP की सभी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का एलान

    Wed Sep 21 , 2022
    मंदसौर। पहले मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस (BJP and Congress) के बीच ही मुख्य मुकाबला हुआ करता था। दूसरे दल मैदान में ही नहीं होते थे। लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) में सामने आने वाली तस्वीर हर बार से बेहद अलग होने वाली है। क्योंकि, इस बार टक्कर कांग्रेस और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved