img-fluid

स्पाइसजेट फ्लाइट SG 670 के इंजन में आई खराबी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

November 10, 2025

डेस्क: मुंबई (Mumbai) से कोलकाता (Kolkata) जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट (SpiceJet Flight) SG 670 को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी, जब विमान में तकनीकी खराबी आ गई. पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी और एहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. फ्लाइट SG 670 रविवार (9 नवंबर 2025) की रात मुंबई से कोलकाता आ रही थी. यात्रियों के अनुसार उसका एक इंजन बीच हवा मे ही फेल हो गया इसलिए ऐसा करना पड़ा था.


कोलकाता एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना के बाद एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी, जिसे रात 11:38 बजे वापस ले लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर दमकल की गाड़ियां और मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई थीं. इस बीच एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारी घटना की तकनीकी जांच में जुटे हैं. सवाल ये है कि ये खराबी इंजन के फेल होने के कारण हुई थी ? क्योंकि इमरजेंसी लैंडिंग उसी तरफ इशारा कर रही है. इस पूरे मामले पर एयरलाइन का जवाब आना बाकी है.

Share:

  • 7 गिरफ्तार, AGUH और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े व्हाइट-कॉलर आतंकियों का पर्दाफाश, J&K पुलिस ने किए कई खुलासे

    Mon Nov 10 , 2025
    डेस्क: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस (Police) ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल (Terror Module) का पर्दाफाश करने का दावा किया है, जो अंतर-राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था. पुलिस का कहना है कि यह आतंकी रैकेट प्रतिबंधित आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और अंसार गजवत-उल-हिंद (Ansar Ghazwat-ul-Hind) से जुड़ा हुआ था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved