
पुणे । सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसमें स्पाइसजेट (SpiceJet) के यात्री एयरलाइंस (Airlines) के एक ग्राउंड स्टाफ (ground staff) को जबरन खाना खाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक स्टाफ को कई लोग घेरे हुए हैं, और उससे कह रहे हैं कि पहले तू खा,ये जानवरों वाला, कुत्तेवाला खाना। जब स्टाफ डर के मारे वह खाना एक चम्मच खाता है तो गुस्साए यात्री पूछते हैं कि यह क्या है? क्या यह बिरयानी है?
दरअसल यह वीडियो पुणे एयरपोर्ट का है, जहां फ्लाइट की उड़ान में देरी होने पर यात्रियों को एयरलाइंस कंपनी की तरफ से खाना दिया गया था लेकिन खाने की क्वालिटी देखकर यात्री भड़क उठे और यात्रियों को खाना उपलब्ध करना वाले ग्राउंड स्टाफ को ही घेर लिया और उसे जबरन खाना खाने को मजबूर किया।
तुम्हें ये खाना खाना पड़ेगा…
वायरल वीडियो में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि यात्री ग्राउंड स्टाफ से कह रहे हैं कि तुम्हें ये खाना खाना पड़ेगा। एक यात्री स्टाफ को अपने पास बैठाते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या हम जानवर हैं। ये कुत्तेवाला खाना दिया है, पहले तू खा…वीडियो में एयरलाइन कर्मचारी को भीड़ के सामने खाना खाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, एयरलाइन ने खाने की गुणवत्ता को लेकर यात्रियों के आरोपों से इनकार किया है।
हालांकि यह वीडियो दो सप्ताह से ज्यादा पुराना है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया एक्स पर वोक एमिनेंट नामक एक यूजर ने इसे अपने अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, जसके बाद यह वायरल हो गया।
ये रहा वायरल वीडियो
Flight Delayed by 7 Hours, Passengers Serve Stale Food Back to Airline Manager pic.twitter.com/jwhppHBkol
— Woke Eminent (@WokePandemic) June 15, 2025
एचटी डॉट कॉम को दिए गए बयान में स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इन दावों का पुरजोर खंडन करते हुए कहा, “हम इस वीडियो के संबंध में किए जा रहे दावों का पुरजोर खंडन करते हैं, जो दो सप्ताह से अधिक पुराना है। यात्रियों को परोसा गया भोजन ताजा और अच्छी गुणवत्ता का था। इसे एक अधिकृत विक्रेता से खरीदा गया था जो न केवल स्पाइसजेट को बल्कि हवाई अड्डे पर संचालित कई अन्य एयरलाइनों और टर्मिनल के भीतर ग्राहकों को भी पैकेज्ड भोजन की आपूर्ति करता है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved