img-fluid

आध्यात्म जीवन को ऊर्जा से परिपूर्ण करता है: डॉ. चरनजीत

September 09, 2020

संत नगर। उपनगर के संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के सहयोग से महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी के शैक्षणिक आयामों के साथ भविष्य की संकल्पनाÓ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चरनजीत कौर ने कहा कि विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी जीवन को गति प्रदान करता है परंतु आध्यात्म जीवन को ऊर्जा से परिपूर्ण कर देता है। इस पंडेमिक समय में आवश्यकता है कि शैक्षणिक आयाम इस प्रकार हो कि भारत वर्ष विश्व गुरू बनें। विभा खरे, विभागाध्यक्ष, आहार एवं पोषण विभाग ने ‘शिक्षण के आधार तत्वÓ पर अपना व्याख्यान दिया। आपने कहा कि शिक्षक का अनुभव प्रतिभा, क्षमता तथा उसकी विशेषता छात्रों को प्रभावित करती है। एक अच्छा शिक्षक वैज्ञानिक, कलाकार के रूप में कार्य करता है। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. सुनीला चैबे, विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग ने वेबिनार का संचालन, संक्षिप्त विवरण तथा आभार ज्ञापन किया एवं तकनीकी सहायता मधु सिंह, सहायक प्राध्यापक कम्यूटर सांईस द्वारा किया गया। वेबिनार में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. मीना बरसे एवं आनंद नंदेश्वर ने इस आयोजन को सहयोग प्रदान कर सफल बनाया। कार्यक्रम की सफलता पर महाविद्यालय के निदेशक हीरो ज्ञानचंदानी ने बधाई दी।

Share:

  • 9 बजे, 9 मिनट की मुहिम को प्रियंका गांधी वाड्रा का भी समर्थन

    Wed Sep 9 , 2020
    प्रियंका बोलीं- रोजगार की लड़ाई में युवाओं का दें साथ नई दिल्ली। रुकी हुई भर्तियों की बहाली, नई नौकरी की मांग को लेकर बेरोजगार छात्रों की मुहिम को लगातार राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा है कि आज हम सब युवाओं की रोजगार की लड़ाई में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved