
उज्जैन। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर विक्रम कीर्ति मंदिर में दिव्यांगों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सहित गायन, नृत्य आदि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें 450 से अधिक दिव्यांगजनों ने हिस्सेदारी की। कार्यक्रम संयोजक संजय सक्सेना ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं निश:क्तजन कल्याण विभाग और सर्व शिक्षा अभियान जिला शिक्षा केंद्र के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगवानदास ऐरन एवं विशेष अतिथि बलवीर साहनी थे। शैलेष सोनी ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved