img-fluid

ईद और अक्षय तृतीया पर बाजार में आने लगी बहार

May 01, 2022

  • देर रात तक लग रही खरीदी करने वालों की भीड

उज्जैन। रमजान का पवित्र माह अब समाप्ति की ओर है। 3 मई को ईद मनाए जाने की संभावना है और इसी दिन अक्षय तृतीया भी है। इसके चलते बाजारों में देर रात तक भीड़ दिखाई देने लगी है। ईद के करीब आते ही पुराने शहर के गोपाल मंदिर, छत्रीचौक लखेरवाड़ी सहित तोपखाना आदि क्षेत्रों के बाजार देर रात तक गुलजार रहते हैं। इन बाजारों में अभी से खरीदारी शुरू हो गई है। रात 12 बजे तक बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। शेरवानी और लखनवी कुर्ते पाजामे के साथ तुर्क और लखनवी टोपी की बाजार में सबसे अधिक डिमांड है। सिवईयां, दूध फैनी और ड्राई फ्रूट के बाजार भी सज गए हैं।


अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी खरीदने का धार्मिक महत्व है। पिछले दो साल अक्षय तृतीया पर ज्वैलर्स शॉप बंद रहने से चुनिंदा लोगों ने या तो ऑनलाइन खरीदी की या बैंकों से गोल्ड बॉन्ड लिए थे। सराफा व्यवसायी मुकेश गोयल बताते हैं कि गोल्ड व सिल्वर के भाव ज्यादा होने के बावजूद अक्षय तृतीया के लिए बाजार में पूछ परख शुरू हुई है। लोग भविष्य को देखते हुए सॉलिड गोल्ड व सिल्वर लेना पसंद कर रहे हैं। पिछले दो साल कोरोना के कारण न तो ईद उत्साह से मन सकी और न ही अक्षय तृतीया, इसलिए इस बार ईद और अक्षय तृतीया दोनों को लेकर लोगों में उत्साह है। ईद पर कपड़े, ड्राई फ्रूट्स, सजावटी व इलेक्ट्रॉनिक सामान की तो अक्षय तृतीया पर गोल्ड व सिल्वर खरीदने की परंपरा है।

Share:

  • अगले सिंहस्थ में मेला आयोजन के लिए आवश्यकता होगी 42 फीसदी अतिरिक्त भूमि की

    Sun May 1 , 2022
    सिंहस्थ 2028 का मास्टर प्लान समय से पहले बनाने की शहर कार्यकारी अध्यक्ष ने की मांग उज्जैन। सिंहस्थ 2016 के दौरान शासन ने मेला क्षेत्र की 3 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन अधिग्रहित की थी, इसके बावजूद जगह कम पड़ी थी और बाद में अलग से 400 हेक्टेयर के लगभग अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved