
नई दिल्ली । पैट कमिंस(pat cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के लिए यह सीजन निराशाजनक(Season disappointing) रहा है। टीम ने अभी तक खेले 10 मैचों में 7 गंवाए हैं और 3 में ही उन्हें जीत मिली है। सीजन की 7वीं हार का सामना SRH को शुक्रवार, 2 मई की रात गुजरात टाइटंस के हाथों करना पड़ा। इस मुकाबले में गुजरात ने हैदराबाद को 38 रनों से पटखनी दी। गुजरात से मिली हार के बाद टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर लगी हुई है। हालांकि इस हार के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 की प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। जी हां, सनराइजर्स हैदराबाद अधिकारिक रूप से अभी भी प्लेऑफ की रेस में जिंदा है, आईए जानते हैं उन्हें कैसे अगले राउंड का टिकट मिल सकता है।
SRH IPL 2025 प्लेऑफ समीकरण
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 में अभी तक कुल 10 मैच खेले हैं जिसमें 3 में उन्हें जीत मिली है, वहीं 7 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के खाते में फिलहाल 6 अंक है और उनका नेट रन रेट -1.192 का है। अगर SRH को प्लेऑफ का टिकट हासिल करना है तो उन्हें सबसे पहले अपने बचे चार के चार मैच जीतने होंगे। अगर हैदराबाद की टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है तो उनके खाते में कुल 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि इसके बाद उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में अभी मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें 14-14 अंकों पर हैं, वहीं इतने ही अंकों तक पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की भी टीमें पहुंच सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद को दुआ करनी होगी कि यहां से जो टीमें लीग स्टेज के अंत तक टॉप-4 में रहे उनमें से कोई टीम 14 अंकों तक ही अटक जाए। हालांकि अंत में पेच नेट रन रेट पर जा फंसेगा, ऐसे में हैदराबाद को अपना नेट रन रेट भी सुधारने की जरूरत है।
कैसा रहा GT बनाम SRH मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 के स्कोर तक पहुंचाया। गिल और बटलर के अलावा साई सुदर्शन ने 48 रनों का योगदान दिया। जयदेव उनादकट को इस दौरान 3 सफलताएं मिली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली, मगर उनका साथ कोई और बल्लेबाज नहीं दे पाया। जिस वजह से टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी। गुजरात ने यह मैच 38 रनों से जीता। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved