
न्यूयॉर्क (New York)। खालिस्तान आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistan terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) की तरफ से भारत (India) पर लगाए गए आरोपों पर श्रीलंका (Sri Lanka ) भड़क गया है। भारत के इस पड़ोसी देश ने सीधे तौर पर कनाडा को लताड़ लगाई है और उसे आतंकियों का सुरक्षित पनाहगाह करार दिया है।
क्या बोले श्रीलंका के विदेश मंत्री?
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली सबरी (Sri Lankan Foreign Minister Ali Sabari) ने सोमवार को न्यूयॉर्क में यूएन महासभा से इतर भारत-कनाडा के बीच हाल ही में उपजे राजनयिक संकट पर बात की। उन्होंने कहा कि आतंकियों को उत्तरी अमेरिका में स्थित इस देश में सुरक्षित पनाह मिल गई है और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इन चीजों से बाहर आने के लिए इस तरह के भड़कऊ आरोप लगाने का रास्ता अपनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved