img-fluid

श्रीलंका का संकट और गहराया : आधी रात को पूरी कैबिनेट का इस्तीफा, पद पर बने हैं पीएम महिन्द्रा राजपक्षे

April 04, 2022

नई दिल्ली । अभूतपूर्व आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) में अब गहरा राजनीतिक संकट भी पैदा हो गया है। रविवार देर रात कैबिनेट (Cabinet) के सभी सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। हालांकि श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिन्द्रा राजपक्षे (Prime Minister Mahindra Rajapakse) अपने पद पर बने हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका अबतक के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है। राशन, ईंधन और बिजली जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी से जूझ रहे लोगों में भारी गुस्सा है और वे देश के विभिन्न हिस्सों में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।


लोगों की नाराजगी को देखते हुए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबायो राजपक्षे ने शुक्रवार देर रात पहली अप्रैल से देश में आपातकाल की घोषणा की थी। दूसरे दिन शनिवार को सरकार ने 36 घंटे के लिए देशव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की।

रविवार को श्रीलंका में 36 घंटे के राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करने और सरकार विरोधी मुहिम चला रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार से उन्हें तितर-बितर करने का प्रयास किया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 664 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। प्रदर्शनकारी देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए एक सर्वदलीय कार्यवाहक सरकार के गठन की मांग कर रहे हैं।

Share:

  • IAS की तैयारी कर रही छात्रा अरेस्‍ट, PM और CM योगी की आपत्तिजनक फोटो की थी वायरल

    Mon Apr 4 , 2022
    नोएडा । ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में रहने वाली एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दी थी. इस मामले में छात्रा के खिलाफ एक शिकायत की गई थी. पुलिस ने इसके आधार पर एफआईआर दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved