img-fluid

श्रीलंका टीम का पाकिस्तान दौरा कैंसिल, देश में राजनीतिक बवाल के बाद बीच में छोड़ी सीरीज; जानें

November 27, 2024

नई दिल्‍ली । श्रीलंका की ‘ए’ टीम इस्लामाबाद(Islamabad) में राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन (Political protests)के कारण पाकिस्तान शाहीन (Pakistan Shaheen) के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच से ही स्वदेश लौट (Returned home midway through the series)जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ सलाह-मशविरे के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है।


स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे। पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में मेहमान टीम को 108 रन से हराया था। पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया। प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं। संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है। नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं।

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के समर्थकों की मंगलवार को पुलिस से हुई झड़पों में छह सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने बताया कि प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के कारण अर्धसैनिक बल के चार जवान और पुलिस के दो कर्मी मारे गए तथा 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

इस हिंसा के बाद संघीय सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सेना तैनात करने के साथ ही आदेश दिए हैं कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मार दी जाए। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (72) पिछले वर्ष अगस्त से जेल में हैं। उन्होंने 13 नवंबर को 24 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। उन्होंने कथित तौर पर चोरी किए गए जनादेश, लोगों की गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा की थी।

Share:

  • 1 लाख से ज्यादा संदिग्ध लेन-देन हर माह उजागर... पुलिस को वित्तीय जांच में सक्षम बनाने के साथ बैंकिंग फ्रॉड और साइबर क्राइम रोकना बड़ी चुनौती

    Wed Nov 27 , 2024
     पूर्व कलेक्टर विवेक अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय  शहर को बड़ा आयोजन दिलवाने में भी रही महत्वपूर्ण भूमिका इंदौर। शहर में एक और बड़ा आयोजन यूरेशियन समूह की बैठक का इन दिनों चल रहा है, जिसके चलते वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के महत्वपूर्ण पद पर बैठे विवेक अग्रवाल यही मौजूद हैं, जो इंदौर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved