img-fluid

श्रीलंका के राष्ट्रपति को सिंगापुर में नहीं मिली शरण

July 14, 2022

नई दिल्ली: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) मालदीव के बाद सिंगापुर पहुंच गए हैं. उनके इस दौरे को लेकर अब सिंगापुर (Singapore) की तरफ से एक बड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. सिंगापुर ने बयान जारी करके कहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे निजी दौरे पर सिंगापुर पहुंच रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह से सिंगापुर में शरण नहीं मिली है.

सिंगापुर ने अपने बयान में कहा कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के अपनी निजी यात्रा में आज दोपहर सिंगापुर उनका विमान पहुंचा. समाचार एजेंसी एएफपी ने सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी देते हुए कहा, “इस बात की पुष्टि हो गई है कि श्री राजपक्षे को निजी यात्रा पर सिंगापुर में प्रवेश की इजाजत दी गई है.” श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया मंगलवार की देर शाम मालदीव पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक कल उन्होंने यात्री विमान से सिंगापुर जाने के लिए मना कर दिया था. इसके उन्होंने सिंगापुर जाने के लिए एक प्राइवेट जेट का अनुरोध किया था.


कुछ मीडिया रिपोर्ट मे यह भी खबरे सामने आ रही हैं कि राजपक्षे सिंगापुर के बाद सऊदी अरब जा सकते हैं. हालांकि अभी इन खबरों की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है. श्रीलंका ने इन खबरों को अफवाह और गलत करार दिया है. बता दें कि कोलंबो छोड़ने से पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा था कि वे अपना इस्तीफा दे देंगे, लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा नहीं दिया है.

Share:

  • मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों पर केंद्र ने राज्यों को दिए अहम निर्देश

    Thu Jul 14 , 2022
    नई दिल्ली: मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) के मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (States and Union Territories) के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रिंसिपल सेक्रेटरी और स्वास्थ्य सचिव (Principal Secretary and Health Secretary) को पत्र लिखकर सभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved