img-fluid

राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे अधिक प्रदूषित शहर, एक्यूआई पहुंचा 830 पर, दिल्ली 13वें स्थान पर

November 03, 2025

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण (air pollution) के मामले में भारत (India) एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित (polluted ) देशों में शुमार हो गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में सभी भारत के हैं, जबकि राजधानी दिल्ली (Delhi ) इस सूची में 13वें स्थान पर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर भारत के कई छोटे-बड़े शहरों में हवा का स्तर गंभीर और खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। इस सूची में सबसे अधिक प्रदूषित शहर राजस्थान (Rajasthan) का श्रीगंगानगर (Sriganganagar) है, जहां एक्यूआई 830 तक पहुंच गया।



हरियाणा के छह शहर इस शीर्ष 10 सूची में शामिल हैं, जो राज्य में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है। हैरानी वाली बात यह है कि 30 अक्तूबर को सुबह 8:30 बजे दर्ज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार, दुनिया के 40 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सभी स्थान भारतीय शहरों ने हासिल किए। आमतौर पर दिल्ली को भारत का सबसे प्रदूषित शहर माना जाता है, पर इस बार वह 13वें स्थान पर रहा। राहत की यह स्थिति सिर्फ तुलनात्मक है, क्योंकि दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में है। यहां रविवार सुबह औसत एक्यूआई 386 दर्ज किया गया। कृषि अपशिष्ट जलाना, वाहन उत्सर्जन, निर्माण कार्य और औद्योगिक प्रदूषण इस स्थिति के प्रमुख कारण हैं।

पीएम निर्धारित सीमा से कई गुना अधिक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर पीएम 2.5 और पीएम 10 कणों का स्तर मानक से कई गुना अधिक पाया गया। यह सूक्ष्म धूलकण फेफड़ों में गहराई तक जाकर सांस संबंधी बीमारियों और हृदय रोगों का खतरा बढ़ाते हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दियों में प्रदूषण का संकट काफी बढ़ जाता है। धूल, धुआं और पराली जलाने से उत्पन्न स्मॉग वातावरण में जम जाता है।

दस प्रदूषित शहरों के सूची

 

रैंकशहरराज्यAQI (एक्यूआई)
1श्रीगंगानगरराजस्थान830
2सिवानीहरियाणा644
3अबोहरपंजाब634
4हिसारहरियाणा477
5चुरूराजस्थान456
6चरखी दादरीहरियाणा448
7रोहतकहरियाणा444
8नांगली बहरामपुर (नोएडा)उत्तर प्रदेश438
9भिवानीहरियाणा437
10ससरौलीहरियाणा433

Share:

  • ईरान के राष्ट्रपति बोले- US के हमलों में ध्वस्त हो चुके परमाणु संयंत्रों को दोबारा करेंगे खड़ा

    Mon Nov 3 , 2025
    तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन (Iranian President Masoud Pezeshkian) ने बड़ा बयान दिया है। रविवार को तेहरान (Tehran.) में घोषणा की कि अमेरिकी हमलों (American Attack) से ध्वस्त हो चुके देश के परमाणु संयंत्रों (Nuclear plants) को दोबारा खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भी पहले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत ढांचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved