मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हर बड़े मौके पर अपने पेरेंट्स को जरूर याद करते हैं। हाल ही में वह दुबई के एक इवेंट (dubai event) में थे। यहां एक टॉवर का लॉन्च था जिसका नाम शाहरुख के नाम पर रखा गया है। उनके साथ फराह खान भी थी। शाहरुख ने यहां अपने मां-बाप से जुड़ी इमोशनल बात शेयर की। बताया कि ऐसा क्या था जिसने उनकी जिंदगी का रुख मोड़ दिया और उन्होंने सफल होने के लिए जी-जान लगा दी।
इवेंट में शाहरुख खान बोले, ‘क्योंकि हम सब इस पर बात कर रहे हैं तो मेरा जीवन बदलने वाला पल वो था जब बहुत छोटी उम्र में मेरे मां-बाप गुजर गए। मुझे लगा कि वे आसमान के सितारे बन गए। मुझे लगा कि वो तारा बन चुके हैं तो मुझे देख नहीं पाएंगे। तो मैंने बड़ा आदमी बनने के लिए बहुत मेहनत की। ईश्वर की बहुत कृपा रही। लंदन में रीसेंटली मैंने अपना दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगा का स्टैच्यू रखा है। मुझे नैशनल अवॉर्ड मिला। अब दुबई में मेरे नाम की एक बिल्डिंग भी है। मेरा मकसद था कि इस धरती पर इतना बड़ा बन जाऊं कि ऊपर से मेरे माता-पाता देखें। मेरे लिए यही जीवन बदलने वाला पल था।’ इसके बाद फराह टॉवर की तरफ इशारा करके बोलीं, ‘यह आसमान के उतना पास है जितना कि कोई जा सकता है।’ इस पर शाहरुख बोले, ‘उम्मीद करता हूं कि वे मुझे देख सकें।’
कैसे हुआ था पेरेंट्स का निधन
शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद का निधन कैंसर से हो गया था। उस वक्त शाहरुख सिर्फ 14 साल के थे। 10 साल बाद उनकी मां लतीफ फातिमा भी चल बसीं। उनको डायबिटीज से जुड़ी दिक्कतें थीं। इस घटना का शाहरुख खान की बड़ी बहन शहनाज लालरुख पर काफी असर पड़ा था और वह डिप्रेशन में रहीं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved