मूंबई (Mumbai) राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म ‘डंकी’ (‘Dinky’) की रिलीज नजदीक आ रही है और फैंस बेसब्री (fans eagerly) से इसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हर गुजरते दिन के साथ उत्साह बढ़ता जा रहा है, क्योंकि दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर एंजॉय करने के लिए बेकरार बैठे हैं। रिलीज करीब होने के साथ फिल्म का प्रचार भी जोरों पर है। शाहरुख ने एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का प्रचार करने के लिए दुबई के ग्लोबल विलेज का दौरा किया, जिसमें 100,000 से अधिक फैंस शामिल हुए।डंकी में शानदार कास्ट है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सुपरटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved