img-fluid

SRK की ‘डंकी’ का धमाकेदार प्रमोशन, वीडियो रिलीज

December 20, 2023
मूंबई (Mumbai) राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म ‘डंकी’ (‘Dinky’) की रिलीज नजदीक आ रही है और फैंस बेसब्री (fans eagerly) से इसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हर गुजरते दिन के साथ उत्साह बढ़ता जा रहा है, क्योंकि दर्शक इस फिल्म को बड़े पर्दे पर एंजॉय करने के लिए बेकरार बैठे हैं। रिलीज करीब होने के साथ फिल्म का प्रचार भी जोरों पर है। शाहरुख ने एक ग्रैंड इवेंट में फिल्म का प्रचार करने के लिए दुबई के ग्लोबल विलेज का दौरा किया, जिसमें 100,000 से अधिक फैंस शामिल हुए।


ऐसे में पहले से ही बढ़े एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने फैंस के लिए डंकी डायरीज़ जारी कर सभी को एक खास तोहफा दिया है। इसके साथ पोस्ट में उन्होंने लिखा, “पेश है यादों, हंसी और बहुत सारे दिल से भरी एक डायरी जो डंकी की दुनिया का खुलासा करती है। डंकी गुरुवार, 21 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”फिल्म की तीन तिकड़ी राजकुमार हिरानी, एसआरके, और तापसी पन्नू डंकी डायरीज़ के लिए एक साथ आए, जहां उन सभी ने बहुप्रतीक्षित डंकी पर कुछ दिलचस्प जवाब दिए और मजेदार बातें की, जो निश्चित रूप से हर किसी का दिल जीत लेगा।

डंकी में शानदार कास्ट है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सुपरटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं। जीओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

Share:

  • फिल्म 'कोख' में पिता की भूमिका में नज़र आयेंगे एक्टर यशपाल शर्मा

    Wed Dec 20 , 2023
    मुंबई (Mumbai) सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘कोख’ का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इस फिल्म में मशहूर बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा भी नज़र आयेंगे। यह उनकी पहली भोजपुरी फिल्म होगी। इस फिल्म में वे प्रदीप पांडेय चिंटू की पिता की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म के निर्माता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved