img-fluid

पठान पर बवाल के बीच SRK का पुराना वीडियो वायरल, कहा था- इतना हल्का नहीं कि बायकॉट की हवा से हिल जाऊं

December 17, 2022

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर इन दिनों विवाद गर्माया हुआ है। फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी राजनेताओं से लेकर हिंदू संगठनों की आंखों में खटक रही है। आलम यह है कि अभिनेत्री के खिलाफ लोग शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं और इसी का नतीजा है कि ‘पठान’ को लेकर भी बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है।

जहां एक तरफ शाहरुख खान के पुतले फूंके जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वीर शिवाजी ग्रुप और हिंदू सेना ने फिल्म के मेकर्स और सिनेमाघर मालिकों को धमकी दे दी है कि ‘पठान’ को देशभर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। जहां पूरे देश में इतना बवाल मचा हुआ है, वहीं इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका बेखौफ अंदाज नजर आ रहा है।

बीते काफी समय से बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में बायकॉट ट्रेंड का शिकार हो रही हैं। इस बायकॉट की आंधी में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों की फिल्में ताश के पत्तों की तरह बिखरती दिखाई दीं है और अब इसी ट्रेंड की चपेट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ भी आ गई है। लेकिन इसका फर्क शाहरुख और दीपिका पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा रहा है। यह हम नहीं खुद शाहरुख खान कह रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख को कहते सुना जा सकता है, ‘बड़बोला नहीं बोलना यार। लेकिन हवा से थोड़ी न हिलने वाला हूं। हवा से झाड़ियां हिलती हैं।’


शाहरुख बायकॉट करने वाले लोगों को संबोधित करते हुए आगे कहते हैं, ‘वह लोग जिन्होंने बायकॉट किया, वह काफी खुश होंगे और वह भी हमारी वजह से खुश हैं। लेकिन इस देश भारत में जितना प्यार मुझे किया जाता है। मैं यह डंके की चोट पर बोल सकता हूं कि बहुत कम लोगों को किया गया है और वह प्यार एक या दो बात से कम नहीं होता। और वह फर्क लोग समझते हैं।

मुझे नहीं लगता है कि इसने मुझे या मेरी फैमिली को जरा भी प्रभावित किया है।’ आपको बता दें, शाहरुख खान का यह वीडियो पुराना है। यह सभी बातें शाहरुख ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान कहीं थी। लेकिन मानना होगा यह वीडियो इस सिच्युएशन पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। यह बात बेशक अभिनेता ने कभी पहले कहीं हों, लेकिन हाल ही में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी ‘पठान’ को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड और विरोध पर खुलकर अपनी राय रखी थी।

अभिनेता को कहते सुना गया था कि दुनिया कुछ भी कर ले, लेकिन जब तक पॉजिटिव लोग जिंदा हैं, कोई कुछ नहीं कर सकता। शाहरुख बोले थे, ‘यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले…मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं सबके सब…जिंदा हैं।’

Share:

  • जसप्रीत बुमराह का वीडियो वायरल, तेज गेंदबाजी करते नजर आए

    Sat Dec 17 , 2022
    नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Indian team fast bowler Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होने से पहले ही चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्‍हें टीम से बाहर होना पड़ा था,उसी समय से वे पर ही प्रैक्टिस (Practice) कर रहे थे और उनकी प्रैक्टिस भी रंग लाई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved