मुंबई (Mumbai) ! बाहुबली फिल्म (bahubali movie) से पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बाहुबली के बाद राजामौली की फिल्म आआआर ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। ऐसे में अब नेटफ्लिक्स ने राजामौली पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियों में बने हैं। उन पर बनीं इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली’ है। इस डॉक्यूमेंट्री के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अब एक इंटरव्यू में राजामौली ने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से वो चर्चा में में आ गए हैं।
मुझे राम से ज्यादा रावण पसंद… राजामौली
निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli ) ने हाल ही में मशहूर इंटरव्यू के दौरान राजामौली ने राम से ज्यादा रावण को पसंद करने की बात कही। राजामौली ने कहा, ‘हमने छोटे बच्चों के रूप में सीखा कि कौरव बुरे हैं और पांडव अच्छे हैं। इसी तरह किताबों में हमने से भी पढ़ा कि रावण बुरा है, राम अच्छे हैं। लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप इसके बारे में और अधिक पढ़ते हैं, तो पता चलता है कि इसे समझना इतना आसान नहीं है। मुझे भगवान राम से ज्यादा रावण पसंद है। वह एक शानदार किरदार है। वो काफी जटिल है। मैं अपने खलनायकों यानी विलेन को और भी ज्यादा ताकतवर देखना चाहता हूं। उन्हें हराना बहुत मुश्किल काम होना चाहिए।’
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved