
नई दिल्ली । कर्मचारी चयन आयोग(Staff Selection Commission) अपनी सबसे बड़ी भर्तियों(Big recruitments) में से एक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level) एग्जाम 2025 से एक बड़ा नीतिगत बदलाव (Policy changes)करने की तैयारी में है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, सांविधिक निकायों, न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के विज्ञापित सभी पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए आयोग पहली बार प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति करने जा रहा है।
इसके लिए आयोग की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और मंजूरी के बाद इसी भर्ती से लागू कर दिया जाएगा। हालांकि आयोग ने इसे प्रतीक्षा सूची की बजाय स्लाइडिंग योजना नाम दिया है। एसएससी की नीति के अनुसार भर्ती परीक्षाओं के संबंध में प्रतीक्षा सूची/आरक्षित सूची नहीं बनाई जाती। पिछली कुछ भर्तियों से सामने आया है कि दस्तावेज सत्यापन के बाद कुछ रिक्तियां खाली रह जाती हैं।
इसलिए सभी विज्ञापित रिक्तियों को भरने के प्रयास में आयोग दस्तावेज सत्यापन के बाद खाली पद विस्तारित कटऑफ से भरने के लिए एक चक्र के पद आवंटन में स्लाइडिंग योजना लागू करने पर विचार कर रहा है। इसका कार्यान्वयन केंद्र के अनुमोदन पर किया जाएगा।
आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2025 के तहत 14582 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आयोग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी 4 जुलाई की रात 11 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं और 5 जुलाई की रात 11 बजे तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि है। आपको बता दें कि सीजीएल 2024 भर्ती में 17727 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।
इन पदों पर होगी भर्ती
पद – असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, पोस्टल असिस्टेंट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, सेक्शन हेड, इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), इनस्पेक्टर एग्जामिनर, सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर एनआईए, टैक्स असिस्टेंट, जेएसओ, डिविजनल अकाउंटेंट, ऑडिटर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजनल क्लर्क, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट आदि।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved