img-fluid

इंदौर में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में चाकूबाजी, एक की मौत, देखें चाकूबाजी का वीडियो

January 04, 2024

इंदौर। शहर के रणजीत हनुमान मंदिर (Ranjit Hanuman Temple) से निकलने वाली प्रभातफेरी में चाकूबाजी की घटना हो गई। इसके बाद एक युवक की हत्या (Murder) हो गई। गुरुवार को रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में करीब तीन लाख लोगों के शामिल हुए थे। घटना अन्नपूर्णा क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक शुभम रघुवंशी (25 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी देखने गया गया था। फेरी में धक्का-मुक्की को लेकर उसका किसी से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर चाकूबाजी हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है। प्रभात फेरी महू नाका से अन्नपूर्णा मंदिर की तरफ जा रही थी। महू नाका पर काफी भीड़ हो रही थी। धक्का-मुक्की में पैर लगने के बाद गोमा के रहने वाले शुभम पिता नरेंद्र रघुवंशी का कुछ युवकों से विवाद हो गया।

शुभम के दोस्तों ने बताया कि एक युवक ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। उसके गले से खून निकला तो सब घबरा गए। शुभम को उसके दोस्त जिला अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया।

 पुलिस ने कृष्णा निवासी भागीरथपुरा और अंकित को हिरासत में लिया है। घटना के बाद भीड़ ने कृष्णा की पिटाई कर दी। पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं। ​​​​वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बिरयानी की दुकान लगाता था शुभम
शुभम मालवा मिल के पास बिरियानी की दुकान लगाता है। परिवार में एक छोटा भाई है। पिता भी शुभम के साथ काम में हाथ बंटाते हैं। उसके दोस्तों के मुताबिक गुरुवार को बाबा की यात्रा में चलने की बात हुई थी, जिसके बाद वे अपने वाहनों से रणजीत हनुमान की यात्रा में शामिल होने आए थे।

Share:

  • रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रहेगी कड़ी सुरक्षा, आईबी-रॉ के साथ एआई करेगा अयोध्या की निगरानी

    Thu Jan 4 , 2024
    लखनऊ (Lucknow) । अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य मंदिर (Temple) में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति (statue of ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मुख्य यजमान हैं. प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखेंगी. इसके लिए एजेंसी इंटेलिजेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved