उज्जैन । कोरोना महामारी (Corona epidemic) में बिजली कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी हर संभव प्रयास कर लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति (Power supply) कर रहे है। अप्रैल और मई के 40 दिनों में उज्जैन संभाग में पिछले वर्ष के इन्ही 40 दिनों की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा बिजली वितरित हुई है।
प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि जिन उपभोकताओं की केंद्रीय काल सेंटर 1912 , ऊर्जस एप, लोकल नंबर पर बिजली संबंधी शिकायतें मिल रही है, उनका भी समय पर समाधान किया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में उज्जैन संभाग से 817 शिकायतों का अत्यंत कम अवधि में समाधान किया गया। इन शिकायतों में उज्जैन से 416, रतलाम से 90, देवास से 70 एवं अन्य शेष जिलों से थी। श्री तोमर कंपनी के सभी जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को फोन कर चुनौतीभर समय में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए बधाई भी दी है। श्री तोमर ने बताया कि राज्य स्तर से बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा मानकर आदेश जारी हो चुके है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved