img-fluid

महामारी में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति में लगे कर्मचारी अधिकारी

May 10, 2021

उज्जैन । कोरोना महामारी (Corona epidemic) में बिजली कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी हर संभव प्रयास कर लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति (Power supply) कर रहे है। अप्रैल और मई के 40 दिनों में उज्जैन संभाग में पिछले वर्ष के इन्ही 40 दिनों की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा बिजली वितरित हुई है।



मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि चुनौती एवं संक्रमण के बाद भी सभी कर्मचारी, अधिकारी गुणवत्ता एवं जरूरत के मुताबिक बिजली वितरण में भूमिका निभा रहे है। पिछले चालीस दिनों के दौरान लगभग 11 फीसदी बिजली ज्यादा वितरित हुई है। पिछले चौबीस घंटों में उज्जैन संभाग में 2 करोड़ 70 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई। इसमें उज्जैन जिले में 66 लाख यूनिट, देवास में 62 लाख, रतलाम में 42 यूनिट एवं शेष बिजली आगर, शाजापुर, नीमच, मंदसौर में वितरित हुई है।

प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि जिन उपभोकताओं की केंद्रीय काल सेंटर 1912 , ऊर्जस एप, लोकल नंबर पर बिजली संबंधी शिकायतें मिल रही है, उनका भी समय पर समाधान किया जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में उज्जैन संभाग से 817 शिकायतों का अत्यंत कम अवधि में समाधान किया गया। इन शिकायतों में उज्जैन से 416, रतलाम से 90, देवास से 70 एवं अन्य शेष जिलों से थी। श्री तोमर कंपनी के सभी जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को फोन कर चुनौतीभर समय में श्रेष्ठ सेवाओं के लिए बधाई भी दी है। श्री तोमर ने बताया कि राज्य स्तर से बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा मानकर आदेश जारी हो चुके है।

Share:

  • आगरमालवा जिले में पुलिस ने रूकवाई शादी, प्रकरण दर्ज किया

    Mon May 10 , 2021
    आगरमालवा । आगरमालवा जिले (Agramalwa District) में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के चलते विवाह व अन्य भीड़-भरे समारोह व आयोजनों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद आमजनों द्वारा उसकी अवहेलना की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में प्रशासन ने शादी रुकवाकर प्रकरण दर्ज किया है।   जिले के नलखेड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved