img-fluid

लंदन की सड़कों पर तंबाकू और पान की पीक के दाग आए नजर, लोगों ने भारतीयों को ठहराया जिम्‍मेदार

August 05, 2025

नई दिल्‍ली । लंदन (London) की सड़कों (Roads) पर तंबाकू और पान (tobacco and betel) की पीक से होने वाले दागों का वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है। ये दाग रेनर्स लेन से नॉर्थ हैरो तक के इलाकों में देखे गए। वीडियो में कूड़ेदान, फुटपाथ और सड़कों पर गहरे लाल निशान दिखाई दे रहे हैं। रेनर्स लेन के लोगों का कहना है कि पान और चबाने वाले तंबाकू की दुकानों के आसपास ये दाग ज्यादा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ हैरो में नई पान की दुकान के खिलाफ लोगों ने याचिका दायर की है। उन्हें चिंता है कि इससे पान चबाने और पीक थूकने की समस्या और बढ़ जाएगी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने खासकर भारतीय समुदाय के लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। एक शख्स ने टिप्पणी की, ‘गुजराती और पंजाबी लोग यूके में परेशानी पैदा कर रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा कि भारत की छवि खराब करने के लिए दूसरों की जरूरत नहीं, हमारे लोग पूरी दुनिया में ये काम कर रहे हैं। इसलिए भारतीय पासपोर्ट की गरिमा कम हो रही है। एक और टिप्पणी में तंज कसते हुए कहा गया, ‘ब्रिटिश ने भारत पर कब्जा किया, अब भारतीय ब्रिटेन पर कब्जा कर रहे हैं।’


पहले भी आईं ऐसी समस्याएं
इससे पहले, 2019 में लेस्टर सिटी पुलिस ने अंग्रेजी और गुजराती में चेतावनी बोर्ड लगाए थे। इन पर लिखा गया, ‘पान थूकना गंदा और असामाजिक है। इसके लिए जुर्माना हो सकता है।’ नियमों का उल्लंघन करने पर 150 पाउंड (लगभग 12,525 रुपये) का जुर्माना लगाया गया था। 2014 में ब्रेंट काउंसिल ने पान के दाग साफ करने के लिए 20,000 पाउंड (लगभग 21 लाख रुपये) खर्च किए थे। 2009 में वेम्बली के हाई रोड पर पान थूकने की समस्या बढ़ गई थी, जिसके बाद काउंसिल से कार्रवाई की मांग उठी। इसे देखते हुए समस्या पर रोक लगाने के लिए कुछ कदम उठाए गए थे।

Share:

  • टीम इंडिया की जीत पर ऋषभ पंत का रिऐक्शन, बोले- इस दौरे ने हमसे बहुत कुछ लिया, लेकिन...

    Tue Aug 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India)के विकेटकीपर बल्लेबाज(Wicket-keeper batsman) और टेस्ट टीम(Test Team) के उपकप्तान ऋषभ पंत(vice captain Rishabh Pant) का रिऐक्शन भी ओवल टेस्ट (Oval Test)में टीम को मिली जीत पर आया है। भारत ने पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। भारतीय टीम ने शानदार खेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved