
गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) के वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिल्डिंग की मुख्य सीढ़ियां अचानक गिर गईं। कई परिवारों के लोग अपने-अपने फ्लैट में फंस गए। इनमें बुज़ुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सीढ़ियों के टूट जाने से ऊपर-नीचे आने-जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
फ्लैट में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है। माना जा रहा है कि यह हादसा सीढ़ियों की खराब हालत, घटिया निर्माण या ठीक से रखरखाव न होने की वजह से हुआ है। ग्रीन व्यू सोसायटी में रहने वाले लोगों ने इसके लिए आवास-विकास परिषद् को जिम्मेदार ठहराया।
सोसायटी की हालत जर्जर हो चुकी है लेकिन शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद आवास विकास परिषद् के लोग मौके पर आए और आश्वासन देकर चले गए। बता दें कि वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू सोसायटी में कुल 10 ब्लॉक हैं जिनमे करीब 450 फ्लैट हैं। इस सोसायटी का निर्माण करीब 25 साल पहले कराया गया था। बताया जाता है कि हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। उस वक्त सीढ़ियों का कोई उपयोग नहीं कर रहा था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद से सोसायटी में डर का माहौल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved