img-fluid

केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची स्टालिन सरकार, शिक्षा योजना का फंड रोके जाने पर दायर की याचिका

May 21, 2025

नई दिल्ली। तमिलनाडु सरकार ने केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। यह याचिका समग्र शिक्षा योजना के तहत ₹2000 करोड़ से ज्यादा फंड रोके जाने को लेकर है। राज्य सरकार का आरोप है कि उसने नई शिक्षा नीति 2020 को लागू नहीं किया, इसलिए केंद्र ने फंड जारी नहीं किया।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार को ₹2000 करोड़ से ज्यादा की बकाया राशि तत्काल जारी करने का आदेश दिया जाए। इस रकम पर छह फीसदी सालाना ब्याज के साथ भुगतान किया जाए। केंद्र की तरफ से एनईपी लागू करने के बहाने फंड रोकने की कार्रवाई को ‘असंवैधानिक, अवैध, मनमानी और गैर-जिम्मेदाराना’ घोषित किया जाए।


तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से साफ तौर पर कहा है कि एनईपी 2020 और प्रधानमंत्री श्री स्कूल योजना तमिलनाडु पर बाध्यकारी (बाइंडिंग) नहीं हो सकती। केंद्र को ‘मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2010’ (राइट टू एजुकेशन एक्ट) के तहत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हर शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले 60% खर्च की राशि समय पर देनी चाहिए।

राज्य सरकार ने यह भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के जरिए हिंदी थोपने की कोशिश कर रही है। तमिलनाडु सरकार लंबे समय से तीन-भाषा फॉर्मूला का विरोध करती रही है और दो टूक कहती रही है कि राज्य में हिंदी नहीं थोपी जा सकती।

Share:

  • सरकार के जाते ही जनता का हो गया दरबार

    Wed May 21 , 2025
    कैबिनेट खत्म होते ही मंत्रियों ने ली रवानगी और आम लोग घुसे गणेश दरबार में… सिंहासन पर बैठकर सेल्फी ली काजूृ-बादाम बोरी में भरकर ले गए तो किसी ने वहीं भोग लगाया इंदौर। राजबाड़ा में हुई कैबिनेट की बैठक के चलते मध्य स्थल के रहवासी खुद को दिनभर कैदी की तरह महसूस कर रहे थे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved