img-fluid

बंगाल के नेता प्रतिपक्ष के कार्यक्रम में भगदड़, 3 महिलाओं की मौत, 5 घायल

December 14, 2022

आसनसोल: पश्चिम बर्धमान (West Bardhaman) के आसनसोल (Asansol) में बुधवार शाम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Leader of Opposition Shubhendu Adhikari) के कंबल वितरण कार्यक्रम में भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई. जानकारी के मुताबिक भगदड़ की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई, जब शुभेंदु अधिकारी अपना भाषण खत्म (finished speech) कर कार्यक्रम स्थल से चले गए. इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल के पूर्व मेयर और बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी (BJP leader Jitendra Tiwari) ने किया था. घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुभेंदु अधिकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.


वहीं इस हादसे को लेकर टीएमसी ने शुभेंदु अधिकारी पर हमलावर हो गई है. उसने इस हादसे के लिए नेता प्रतिपक्ष को दोषी ठहराया है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहते हैं बीजेपी ने पुलिस की अनुमति के बिना इस अवैध रैली का आयोजन किया. गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया. आसनसोल पुलिस के सूत्रों ने भी बताया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी. कुणाल घोष ने आगे कहा- मैं बीजेपी नेताओं को बताना चाहता हूं कि वे एक पागल व्यक्ति को अपनी पार्टी की बागडोर देकर क्या कर रहे हैं? शुभेंदु अधिकारी को इस हादसे के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्हें इस हादसे के लिए जवाबदेह क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए?

Share:

  • जानिए समुद्र का पानी कैसे करेगा इन जानलेवा बीमारियों का इलाज

    Wed Dec 14 , 2022
    नई दिल्ली: जमीन पर उगने वाले पेड़-पौधों से हम दवाएं बना चुके. लैब में तैयार होने वाली दवाएं अलग हैं. कई देश पशु-पक्षियों (animals and birds) से भी मेडिसिन तैयार करते रहे, लेकिन अब समुद्र के नीचे उतरकर (down to the sea) भी देखा जा रहा है कि क्या-क्या ऐसी चीजें हैं जो हमारा इलाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved