img-fluid

पाकिस्तान में राशन के दौरान मची भगदड़, 11 लोगों की मौत

March 31, 2023

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में गरीबी की मार झेल रही आम जनता अब भूखो मरने के कगार पर है. लोग राशन के लिए इधर-उधर मारे फिर रहे हैं. पाकिस्तानी शहर कराची (Karachi) में शुक्रवार को मुफ्त राशन वितरण अभियान के दौरान मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान के एक्सप्रेस न्यूज ने बताया कि राशन वितरण केंद्र में भगदड़ के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना कराची के SITE (सिंध इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट) इलाके में हुई. नकदी की तंगी से जूझ रही पाकिस्तानी सरकार द्वारा कराची में मुफ्त राशन वितरण अभियान शुरू करने के बाद कई लोगों के सरकारी वितरण केंद्र पर आने के बाद मौतों और चोटों की सूचना मिली.


हाल की यह त्रासदी पिछले सप्ताह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सरकार द्वारा चलाए गए मुफ्त आटा वितरण अभियान के दौरान हुई ऐसी ही भगदड़ में चार बुजुर्गों की जान गंवाने के कुछ दिनों बाद आई है. आज की घटना को छोड़कर, पाकिस्तान के अन्य प्रांतों में हाल के हफ्तों में 11 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से कहा गया है कि ट्रकों और वितरण केंद्रों से आटे की हजारों बोरियां भी लूट ली गई हैं.

Share:

  • कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई वचन पत्र समिति की बैठक

    Fri Mar 31 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी के तहत शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) ने वचन पत्र समिति की बैठक की। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved