मुंबई (Mumbai)। ताहिरा कश्यप खुराना (Tahira Kashyap Khurana) के मच अवेटेड डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म (directorial debut film) ‘शर्माजी की बेटी’ (Sharmaji’s daughter) की एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की। इस खास शाम में फिल्म की लीड कास्ट साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, सैयामी खेर, वंशिका तपारिया और अरिस्ता मेहता के साथ-साथ डायरेक्टर ताहिरा कश्यप खुराना भी मौजूद थीं। इनके अलावा इस मौके पर प्राइम वीडियो इंडिया से मनीष मेंघानी, अप्लॉज एंटरटेनमेंट से समीर नायर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट से तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
View this post on Instagram
शर्माजी की बेटी एक लाइट हार्टेड और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, जो महिलाओं की एंपावरमेंट और उनके सामने आने वाली चैलेंजेस पर रोशनी डालती है। ये कहानी तीन मिडल क्लास महिलाओं और दो टीनएज लड़कियों की है, जिनका सर नेम शर्मा है। फिल्म के जरिए उनके अलग अलग अनुभव और संघर्षों को खूबसूरती से स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश की गई है।
‘शर्माजी की बेटी’ को अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रेजेंट और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट मीडिया ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी ताहिरा कश्यप खुराना ने लिखी और खुद ही निर्देशन किया है। फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ 28 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved