
उज्जैन। प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर में 42 दिन पहले 27 अप्रैल को मंदिर परिसर स्थित दीपमालिका में अचानक लगी आग से कई दीपक खंडित हो गए थे। राजस्थान के कारीगरों द्वारा टूटे दीपकों को वापस बनाने का काम शुरू कर दिया है। दीप मालिका के दीपक टूटने के कारण इतने दिनों से हरसिद्धि में दीप प्रज्जवलन भी नहीं हो सके। मान्यताओं के तहत यह दीप मालाएँ जलाई जाती है तथा आस्था का प्रतीक है।
मंदिर प्रशासक अवधेश जोशी ने बताया कि राजस्थान के कारीगर वीरा राम को दीप मालिकाओं के खंडित दीपक बनाने का ठेका दिया गया है। ठेकेदार द्वारा प्रति दीपक 13 हजार रुपए लिए जाएँगे और नए दीपक दीपस्तंभ में लगाए जाएँगे। आग लगने से लगभग 15 से अधिक दीपक खंडित हो गए थे। श्री जोशी ने बताया कि 2015 में भी इस तरह की आग लगने से दीपक खंडित हुए थे। शीघ्र ही इनका निर्माण कर नए तरीके से रंग रोगन किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved