
वन विभाग ने इंदौर जिले में 20 वेटलैंड का चयन किया
इंदौर। आज से इंदौर (Indore) जिले में एशियन वाटरबर्ड्स सेंसस (Asian Waterbird Census) -2026 के अंतर्गत जल पक्षियों की गणना शुरू हो चुकी है। वन विभाग (Forest Department) ने गणना के लिए इंदौर सहित छोटे -बड़े तालाब, डेम (dams) (बांध) और नदियों (rivers) के आसपास लगभग 20 वेटलैंड मतलब जल सम्बन्धित अथवा दलदल वाले स्थानों का चयन किया है । जल पक्षियो की यह गणना ,आज और कल 2 दिन तक चलेगी। गणना की तैयारियों को लेकर कल नवरतन बाग मुख्यालय में कार्यशाला की गई । इसमे गणना के लिए टीम बनाने से लेकर कौन कहा मौजूद रहेगा यह तय किया गया।
वन विभाग ने गणना के लिए इन 20 स्थानों का चयन किया
आज इंदौर वन विभाग और एनजीओ की टीम जिन जल संग्रह सम्बन्धित स्थानों मतलब वेटलैंड वाली जगहों पर गणना अथवा जल पक्षियों का सर्वे कर रही है उनके लिए इन स्थानों का चयन किया गया है… सिरपुर तालाब, बड़ोदा दौलत तालाब, बलावली तालाब, यशवंत सागर (मानपुर), मांचल का तालाब, दतौदा सिमरोल, लेक वियु महू, तलावली चांदा, बनेडिया तालाब, यशवंत सागर मानपुर,नाहर खेड़ी खुर्दी गांव मानपुर, मंगलिया तालाब, चोरल डेम, मांदादेव चोरल, बेरछा तालाब मानपुर, बडग़ौंदा नखेरी डेम, यशवंत सागर-2, गुलावट ( बेक वाटर यशवंत सागर), बुरहान खेड़ी तालाब । डीएफओ मिश्रा के अनुसार वेटलैंड और पंक्षियो की प्रजातियो के सर्वेक्षण से जलवायु परिवर्तन सहित पर्यावरण परिस्थितियो का आंकलन समीक्षा और विश्लेषण किया जाता है ।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved