img-fluid

भारतीय स्टेट बैंक का एकल शुद्ध लाभ 84% बढ़ा, कंपनी ने जारी किए किए दिसंबर तिमाही के परिणाम

February 06, 2025

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 84% बढ़कर 16,891 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह आंकड़ा 9,163 करोड़ रुपये था। कंपनी का शुद्ध मुनाफा बाजार के 16,219 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है।


वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में स्टेट बैंक की ब्याज आय 1,17,427 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 1,06,734 करोड़ रुपये से 10% अधिक है। दिसंबर तिमाही में कर पश्चात लाभ में मासिक आधार पर 8% की गिरावट देखी गई, जबकि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 18,331 करोड़ रुपये था।

भारतीय स्टेट बैंक के आय की घोषणा बाजार बंद होने के समय की गई और दोपहर 2:20 बजे बीएसई पर एसबीआई के शेयर 0.55% की गिरावट के साथ 761.85 रुपये पर कारोबार करते दिखे। एसबीआई के वित्तीय परिणामों के अनुसार ब्याज के रूप में बैंक ने 75,981 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो जुलाई-सितंबर तिमाही में दर्ज 66,918.05 करोड़ रुपये की तुलना में 13% अधिक है।

Share:

  • अमेरिका में बर्ड फ्लू के नए मामले ने बढ़ाई चिंता, अब गायों में पाया गया नया स्ट्रेन

    Thu Feb 6 , 2025
    नेवादा। अमेरिका के नेवादा में डेयरी फॉर्म में रहने वाली गायों में  बर्ड फ्लू के नए स्ट्रेन के संक्रमण का पता चला है। बर्ड फ्लू का यह स्ट्रेन बीते साल से अमेरिका में फैल रहे संस्करण से अलग है। विशेषज्ञों का कहना है कि पक्षी से होने वाले संक्रमण का मवेशियों में फैलना बहुत ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved