
इंदौर। दो दिन पहले प्रदेश के चुनाव प्रभारी (election in charge) बनाए गए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) कल आधी रात को इंदौर (Indore) पहुंचे। हालांकि उनका दौरा जी-20 की बैठक को लेकर है, लेकिन वे संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी भी लेंगे। इस दौरान कोर कमेटी (core committee) की बैठक में वे कुछ अहम निर्देश भी देंगे।
कल रात दिल्ली से इंदौर पहुंचे यादव को लेने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भोपाल से इंदौर पहुंचे। वे आज दिनभर उनके साथ कार्यक्रम में साथ रहेंगे। एयरपोर्ट पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने उनकी अगवानी की। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड़, वरिष्ठ नेता हरिनारायण यादव, टीनू जैन, सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल भी मौजूद थे।
हालांकि प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा कल रात नहीं पहुंच पाए, वे संभवत: आज इंदौर पहुंचेंगे। आज दोपहर होने वाली बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ-साथ वे मोर्चा-प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के संयोजक, नगर कार्यकारिणी, हारे-जीते विधायकों की बैठक लेंगे। इसके बाद कोर कमेटी की बैठक होगी। हालांकि इसे परिचय बैठक नाम दिया गया है, लेकिन पहले ही दौरे में संगठनात्मक बैठक में प्रदेश में चल रहे पार्टी के अभियानों की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही आगामी कार्ययोजना पर भी विचार किया जा सकता है। एक तरह से यादव चुनाव प्रभारी बनने के बाद इंदौर से ही चुनाव अभियान की शुरूआत कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved