जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश (BJP) के प्रभारी पी. मुरलीधर राव (In-charge P. Muralidhar Rao) ने जबलपुर संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवं जबलपुर के विधायकों के साथ संभागीय कार्यालय रानीताल में बैठक की। इस बैठक में सेवा और समर्पण अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों सहित पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी।
प्रदेश प्रभारी श्री पी. मुरलीधर राव ने बैठक में सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। श्री राव ने विशेष तौर पर स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के जनशताब्दी वर्ष में संगठन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो के संबंध में अपना मार्गदर्शन दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved