
पटना । बिहार में (In Bihar) राजद से नाराज चल रहे (Angry with RJD) प्रदेश अध्यक्ष (State President) जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) का जाना तय माना जा रहा है (Is certain to Leave) । जगदानंद सिंह 45 दिनों से अधिक समय से राजद प्रदेश कार्यालय नहीं आए हैं। राजद के कुछ लोग जहां उनके पुत्र सुधाकर सिंह के मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उनकी नाराजगी की बात कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनके स्वास्थ्य का हवाला दे रहे हैं।
इस बीच, राजद सूत्रों का दावा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने के पूर्व बिहार प्रदेश के नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है। राजद सूत्रों के मुताबिक, किडनी प्रत्यारोपण के लिए लालू प्रसाद 23 या 24 नवंबर को सिंगापुर जाने वाले हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ सिंगापुर जाएं। वैसे, किडनी प्रत्यारोपण को लेकर अंतिम फैसला सिंगापुर में चिकित्सकों के परीक्षण के बाद ही होना है।
वैसे, सूत्रों का दावा है कि अब प्रदेश अध्यक्ष सिंह का जाना तय माना जा रहा है। ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष की खोज भी प्रारंभ हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि सिंगापुर जाने से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से जुड़ी दुविधा और तमाम पदाधिकारियों की नियुक्ति संबंधी घोषणा वे कर सकते हैं। माना जा रहा है कि लालू प्रसाद इस बार सिंगापुर लंबे समय तक रह सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved