img-fluid

98 फीसदी रिकवरी रेट के साथ 23वें स्थान पर प्रदेश

June 10, 2021

इंदौर में संक्रमण दर में और कमी… 1.26 फीसदी ही… 1045 मरीज ही उपचाररत
इंदौर। पूरे प्रदेश में कोरोना के मात्र 500 से कम प्रकरण 24 घंटे में मिले और इंदौर (Indore)  में भी संक्रमण (Infection) दर घटकर मात्र 1.26 फीसदी ही रह गई है। 24 घंटे में मात्र 129 नए मरीज मिले और उपचाररत मरीजों की संख्या भी अब सिर्फ 1045 रह गई है। 98 फीसदी तक रिकवरी रेट (Recovery Rate) इंदौर (Indore) सहित प्रदेश का आ गया और पूरे देश में 23वें स्थान पर प्रदेश है। सिर्फ 6 जिले ही ऐसे बचे हैं जहां 10 से अधिक प्रकरण मिले हैं।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कोरोना समीक्षा करते हुए एग्रेसिव टेस्टिंग पर जोर दिया है, वहीं वैक्सीन को भी सुरक्षा कवच बताया। प्रदेश के 6 जिलों में ही 10 से अधिक प्रकरण 24 घंटे में आए। वहीं 10 जिले ऐसेरहे जहां एक भी मरीज नहीं मिला। अलीराजपुर जिला पूरी तरह से संक्रमणमुक्त हो गया है। इंदौर में हर 24 घंटे में संक्रमण दर घट रही है। हालांकि साप्ताहिक दर 2.1 बताई गई और भोपाल में उससे अधिक 2.2 फीसदी है। 24 घंटे में इंदौर (Indore)  में मात्र 129 नए मरीज मिले और 10249 सैम्पलों की टेस्टिंग करवाई गई। तेज गति से कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  द्वारा वैक्सीनेशन भी करवाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में फिलहाल 3135 अस्पतालों में मरीज उपचारत बताए गए और होम आइसोलेशन में 3936 मरीज हैं। इनमें से 1315 मरीज आईसीयू में, 1227 ऑक्सीजन बेड पर और 593 सामान्य बेड पर उपचाररत हैं। इंदौर में मात्र 1045 मरीज ही बचे हैं।

Share:

  • इस भारतीय खिलाड़ी के दादाजी चलाते थे ऑटो, साबरमती नदी के पास मिली थी लाश

    Thu Jun 10 , 2021
    नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रहे जसप्रीत बुमराह की पर्सनल लाइफ उतनी सिंपल नहीं रही है. जसप्रीत बुमराह अपनी मां और परिवार के साथ अहमदाबाद में रहते हैं. उनके पिता का निधन तब हो गया था जब वह सिर्फ 7 साल के थे. बुमराह के दादाजी संतोक सिंह बुमराह उत्तराखंड के उधम सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved