img-fluid

कोई भी राज्य लागू नहीं करेंगा पश्चिम बंगाल का मॉडल; TMC सांसद के सवाल पर बोले अमित शाह

August 07, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)की अगुवाई वाली सरकार (Government)को किसी भी राज्य के अच्छे मॉडल (good state models)को दूसरे प्रदेशों में लागू करने मे कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल सरकार के कामकाज के तौर तरीकों पर तंज कसते हुए कहा कि देश का कोई भी राज्य अपने यहां राज्य का मॉडल नहीं अपनाना चाहेगा।

क्या केंद्र सरकार बंगाल मॉडल दूसरे राज्यों में लागू करेगी

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान वामपंथी उग्रवाद से जुड़े मुद्दे पर सवाल-जवाब के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार अपनी विकास योजनाओं से वामपंथी उग्रवाद को रोकने में सफल रही है। ऐसे में क्या केंद्र सरकार बंगाल मॉडल दूसरे राज्यों में लागू करेगी।


इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कोई भी राज्य अच्छा करे तो उसके उदाहरण को लागू करने में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कोई राज्य नहीं चाहेगा कि पश्चिम बंगाल का मॉडल उसके यहां अपनाया जाए।

वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में कमी

उग्रवाद से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले दस वर्षों में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 53 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं, इन घटनाओं में सुरक्षा बलों की मौत के मामलों में भी 72 फीसदी की कमी हुई है। राय ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद की गतिविधियों में लिप्त लोग इस देश के संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते। वो हथियार के माध्यम से सत्ता हथियाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में 96 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित थे, लेकिन सरकार के प्रयासों के कारण 2023 में वामपंथी उग्रवाद 42 जिलों तक सिमटकर रह गया। आने वाले दिनों में वामपंथी उग्रवादियों को समाप्त कर दिया जाएगा।

Share:

  • भारतीय स्टेट बैंक के नए चेयरमैन होंगे चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

    Wed Aug 7 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के नए चेयरमैन (New Chairman) के नाम का ऐलान हो गया है। बैंक के नए चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (Challa Srinivasulu Shetty) होंगे। इस नाम को केंद्र सरकार (Central government) की ओर से भी मंजूरी मिल गई है। शेट्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved