शिडनी। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बोंडी बीच पर खुले आम फायरिंग (General firing) करने वाले दो आतंकियों की पहचान हो गई है। दोनों आतंकी बाप बेटे थे। इसमें से 50 वर्षीय साजिद की पुलिस को गोली से मौत हो गई है, जबकि 24 साल के नवीद अकरम को हिरासत में ले लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस हमले को आतंकी हमला माना है और उसी हिसाब से इसकी जांच की जा रही है, इसकी बीच आतंकी की मां का बयान सामने आया है, जिसके मुताबिक उसका बेटा बहुत सीधा-साधा है, उसके पास किसी भी तरह का कोई हथियार तक नहीं है।
नवीद की मां वेरेना ने कहा, “उसके पास कोई हथियार नहीं है। वह तो अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने भी नहीं जाता, न ही शराब न सिगरेट पीता है, बुरी जगहों पर भी नहीं जाता है… वह बस अपने काम पर जाता, घर आता, कसरत करने जाता और बस… कोई भी मेरे बेटे जैसा बेटा पाकर खुश होगा, मेरा बेटा एक अच्छा लड़का है।”
गौरतलब है कि बोंडी बीच पर यह घटना यहूदियों के त्योहार हनुक्का के एक समारोह के दौरान हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने इसे आधिकारिक रूप से आतंकी घटना माना है। इस हमले में शामिल नवीद और अकरम पाकिस्तानी मूल के हैं।
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि नवीद ऑस्ट्रेलिया के एक इस्लामिक सेंटर में कुरान की पढ़ाई की है। वह अपने परिवार के साथ ही पश्चिमी सिडनी में रहता था, उसका पिता अकरम एक फल की दुकान चलाता था। रविवार को हुई इस घटना में अभी तक 16 लोगों के मारे जाने की खबर है।
पूरी दुनिया ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देने की वजह से हमास का कट्टरवाद फैल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved