रोम । उत्तरी अटलांटिक महासागर (North Atlantic Ocean) में कैरेबियन सागर के आसपास बसे देश हैती के शीर्ष नेता ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) प्रशासन की योजनाएं उनके देश के लिए विनाशकारी साबित होंगी। हैती में पूर्णकालिक सरकार बनने से पहले राष्ट्रपति परिषद के अध्यक्ष लेस्ली वोल्टेयर ने कहा कि सहायता मिलने वाले कार्यक्रम को बंद करने, प्रवासियों को निर्वासित करने और शरणार्थियों पर रोक लगाने जैसे फैसलों से किसी का भला नहीं होने वाला।
हैती के अंतरिम राष्ट्रपति वोल्टेयर ने वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात कर हैती के लिए मदद मांगी। उन्होंने कहा, मैं उन लोगों के दरवाजे खटखटा रहा हूं जो हैती से प्यार करते हैं। पोप हैती से प्यार करते हैं और वे मदद करने के लिए उत्सुक हैं।
ट्रंप ने हैती को बताया था गंदगी का ढेर: वोल्टेयर
वोल्टेयर ने कहा, ‘ट्रंप ने कहा है कि हैती गंदगी का ढेर है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वह हैती की परवाह करेंगे। डोमिनिकन गणराज्य से हर हफ्ते हजारों लोगों को वापस भेजा जा रहा है। गिरोह में शामिल लोग नागरिकों को डरा-धमका रहे हैं। ऐसे में नई अमेरिकी नीतियों के साथ, ‘स्थिति और भयावह होगी।’
हैती में अमेरिका के 1.5 मिलियन लोग करते हैं निवास
वोल्टेयर ने कहा कि अमेरिका में हैती के लगभग 1.5 मिलियन लोग रहते हैं। लगभग 1,50,000 को ‘अस्थायी संरक्षण प्रणाली’ के तहत स्वीकार किया गया है। अब ट्रंप का कहना है कि वह उन सभी को निष्कासित कर देंगे। हैती पहले से ही भूख और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से जूझ रहा है। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संभालना संभव नहीं होगा।
हैती में तीन गुना बढ़ा आंतरिक विस्थापन
गौरतलब है कि इसी महीने जारी एक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र प्रवास एजेंसी ने कहा कि हैती में आंतरिक विस्थापन पिछले साल की तुलना में तीन गुना बढ़ गया है। अब यह आंकड़ा एक मिलियन पार कर चुका है। इस कैरेबियाई देश में गिरोह हिंसा के कारण हालात इतने बदतर हुए हैं। खाद्य असुरक्षा और भी बदतर हो गई है। पिछले साल लगभग 2,00,000 लोगों को जबरन हैती वापस भेजा गया है, जिनमें से ज्यादातर डोमिनिकन गणराज्य से हैं।
राजधानी के 85% हिस्से पर गिरोहों का शासन चिंताजनक
यह भी दिलचस्प है कि वोल्टेयर और उनकी कार्यवाहक सरकार को देश में आम चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें विश्वास है कि वे अगले नवंबर तक लक्ष्य हासिल कर लेंगे। हालांकि, चिंताजनक पहलू यह है कि राजधानी के 85% हिस्से पर शक्तिशाली गिरोहों का शासन है और वे आसपास के क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ बना रहे हैं। वोल्टेयर के मुताबिक, हैती के बहुराष्ट्रीय पुलिस बल में कई हजार अतिरिक्त अधिकारी शामिल कर दिए जाएं तो वे इस वर्ष चुनाव करा सकते हैं।
राष्ट्रपति मोइस की हत्या के बाद हैती में गिरोहों की ताकत बढ़ी
गौरतलब है कि 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद से हैती में गिरोहों की ताकत बढ़ गई है। कुछ गिरोहों ने राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने के संकेत भी दिए हैं। हालांकि, वोल्टेयर ने इस संभावना को खारिज कर दिया।
पिछले साल हैती में 5600 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पिछले साल हैती में 5,600 से ज्यादा लोगों की हत्या की गई। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के अनुसार, 2023 की तुलना में हत्याओं की संख्या 20 फीसदी बढ़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved