img-fluid

असम-उत्तराखंड से केरल तक बाढ़ में डूबे राज्य, केंद्र ने दी 1,066 करोड़ की फौरी राहत

July 10, 2025

नई दिल्ली: देश के छह से अधिक राज्य (State) इस समय भीषण बाढ़ (Floods) और भूस्खलन (Landslides) की चपेट में हैं. असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में नदियां उफान (Rivers Spate) पर हैं, सैकड़ों सड़कें बंद हो चुकी हैं और दर्जनों जानें जा चुकी हैं. केंद्र सरकार (Central Government) ने आपात राहत के तौर पर 1,066.80 करोड़ रुपए की सहायता राशि (Relief Funds) मंजूर की है. सेना (Army) और वायुसेना (Air Force) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.


केंद्र सरकार ने असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल और उत्तराखंड समेत बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित राज्यों के लिए 1,066.80 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी है. यह राशि राज्य आपदा मोचन निधि के तहत जारी की गई है. इस वर्ष अब तक 19 राज्यों को SDRF/NDRF कोष से 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है. राहत राशि के अलावा, केंद्र ने सभी प्रभावित राज्यों को NDRF की टीमें, सेना की इकाइयाँ और वायुसेना के हेलिकॉप्टर जैसी लॉजिस्टिक सहायता भी उपलब्ध कराई है. यह कदम बाढ़ और भूस्खलन से निपटने तथा राहत व बचाव कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए उठाया गया है.

Share:

  • जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश: ब्लैक बॉक्स का बाहरी हिस्सा मिला, इंजन 1KM दूर

    Thu Jul 10 , 2025
    चूरू: राजस्थान (Rajasthan) के चूरू जिले (Churu District) के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में बुधवार को क्रैश (Crash) हुए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के जैगुआर फाइटर प्लेन (Jaguar Fighter Plane) को लेकर सर्च ऑपरेशन गुरुवार सुबह शुरू किया गया. इस सर्च अभियान (Search Operation) में अब तक ब्लैक बॉक्स (Black Box) का बाहरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved