
नई दिल्ली: देश के छह से अधिक राज्य (State) इस समय भीषण बाढ़ (Floods) और भूस्खलन (Landslides) की चपेट में हैं. असम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में नदियां उफान (Rivers Spate) पर हैं, सैकड़ों सड़कें बंद हो चुकी हैं और दर्जनों जानें जा चुकी हैं. केंद्र सरकार (Central Government) ने आपात राहत के तौर पर 1,066.80 करोड़ रुपए की सहायता राशि (Relief Funds) मंजूर की है. सेना (Army) और वायुसेना (Air Force) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.
केंद्र सरकार ने असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल और उत्तराखंड समेत बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित राज्यों के लिए 1,066.80 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी है. यह राशि राज्य आपदा मोचन निधि के तहत जारी की गई है. इस वर्ष अब तक 19 राज्यों को SDRF/NDRF कोष से 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है. राहत राशि के अलावा, केंद्र ने सभी प्रभावित राज्यों को NDRF की टीमें, सेना की इकाइयाँ और वायुसेना के हेलिकॉप्टर जैसी लॉजिस्टिक सहायता भी उपलब्ध कराई है. यह कदम बाढ़ और भूस्खलन से निपटने तथा राहत व बचाव कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए उठाया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved