
इंदौर: इंदौर (Indore) में गंदे पानी (Dirty Water) से मौत के मामले में सरकार (Goverment) ने शुक्रवार (2 जनवरी) को अपनी स्टेटस रिपोर्ट (Status Report) हाईकोर्ट (High Court) में पेश की. स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया है कि गंदे पानी से अब तक सिर्फ चार मौतें हुई हैं. जनहित याचिका (Public Interest litigation) पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 6 जनवरी को सुनवाई की अगली तारीख तय की. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट का अवलोकन किया और आगामी सुनवाई में विस्तृत जवाब देने के संकेत दिए हैं.
वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश ईनाणी ने कहा कि भागीरथपुरा में पिछले चार दिन पहले जो दूषित पानी को लेकर हादसा हुआ है, हाईकोर्ट में लगी याचिका पर आज सुनवाई थी. कोर्ट ने शासन से स्टेटस रिपोर्ट मंगवाई थी कि कितने लोगों की मृत्यु हुई हर और कितने लोग गंभीर रूप से हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उसकी रिपोर्ट आज कोर्ट के समक्ष पेश की गई जिसकी बहस के लिए 6 जनवरी 2026 की तारीख तय की गई है. स्टेटस रिपोर्ट में शासन द्वारा 4 लोगों की मौत बताई गई है लेकिन मौतों का आंकड़ा लगभग 8 से 15 का है. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से कई बीमार हॉस्पिटल में अभी भी भर्ती है. मुआवजे के चेक की डिटेल भी नहीं दी है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved