
अलीगढ़। अलीगढ़ जिले (Aligarh District) में छठवीं तहसील अकराबाद (Akarabad) में बनेगी या छर्रा में, ये तो अभी भविष्य तय करेगा, मगर छर्रा विधानसभा (Chharra Assembly) क्षेत्र में सियासत ने जरूर तूल पकड़ लिया है। इस क्रम में विधायक (MLA) छर्रा का भाकियू नेता (BKU Leader) को धमकी देने का एक ऑडियो भी सामने आया है। छर्रा क्षेत्र के भाजपा (BJP) विधायक रवेंद्रपाल सिंह (Rawendrapal Singh) ने अकराबाद के भाकियू नेता अशोक सिंह (Ashok Singh) को मोबाइल पर बातचीत में औकात में रहने व मर जाओगे तक की धमकी दे दी।
शासन से अकराबाद को तहसील बनाने का पुनः प्रस्ताव मांगा है। इसके बाद सक्रिय हुए छर्रा के लोग मंगलवार को विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह संग डीएम से मिले, जिसमें छर्रा को तहसील बनवाने व प्रस्ताव शासन को पहुंचाने की मांग की। छर्रा के लोगों संग विधायक का जाना अकराबाद की नाराजगी का कारण बन रहा है। इसी के चलते लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, जिसमें एक टिप्पणी गांव नानऊ के भाकियू भानु गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. अशोक सिंह ने विधायक को लेकर कर दी।
इसमें अपने क्षेत्र के वोटों की याद दिलाते हुए छर्रा के समर्थन पर ऐतराज जताया है। साथ में अकराबाद में तहसील नहीं बनने पर विरोध का एलान किया है। अकराबाद को नगर पंचायत और तहसील बनवाने का वादा याद दिलाया है। इसी टिप्पणी पर गुस्से में आए विधायक ने बुधवार सुबह ठा. अशोक सिंह को फोन किया, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved