img-fluid

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट में भी कंगारू टीम के कप्‍तान होंगे स्टीव स्मिथ

March 05, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के आखिरी टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में भारत के खिलाफ 9 मार्च से होने वाले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के कप्तान होंगे। इंदौर टेस्ट मैच में टीम को बड़ी जीत दिलाने वाले स्मिथ ही अहमदाबाद टेस्ट मैच में कंगारू टीम (kangaroo team) के कप्तान होंगे, क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia) से लौट नहीं रहे।

खबरों की मानें तो पैट कमिंस (Pat Cummins) सिडनी में ही ठहरने वाले हैं। वे अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए दूसरे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले वापस टीम के साथ जुड़ने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस कठिन समय में अपने परिवार के साथ रहने का फैसला किया था। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में टीम के वाइस कैप्टन स्टीव स्मिथ को नेतृत्व की जिम्मेदारी मिली थी।


स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने न सिर्फ बीजीटी में वापसी की, बल्कि 9 विकेट से इंदौर में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि पैट कमिंस भारत में बाकी टीम के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, “वह टीम के साथ अभी भी पूरी तरह से संपर्क में हैं।”

मैकडॉनल्ड बोले, “इस कठिन समय में हमारे विचार अभी भी उनके और उनके परिवार के साथ हैं। हम रोजाना उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, इसलिए फिलहाल वह यहां नहीं हैं और टेस्ट मैच कुछ दिन दूर है, इसलिए हम पैट के साथ रोजाना चर्चा करेंगे।” भले ही स्मिथ ने अच्छी कप्तानी की हो, लेकिन उन्होंने मैच के बाद ये स्पष्ट कर दिया था कि वे टीम के फुल टाइम कैप्टन नहीं बनेंगे, क्योंकि ये पैट कमिंस की टीम है।

Share:

  • कश्मीर में अस्थिरता फैलाने पाक की मदद कर रहा चीन, भारतीय एजेंसियों ने किया खुलासा

    Sun Mar 5 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । चीन (China) हथियार, उपकरण तकनीक और ड्रोन उपलब्ध कराकर कश्मीर (Kashmir) में अस्थिरता फैलाने की पाकिस्तान (Pakistan) की कोशिश का पर्दे के पीछे से समर्थन कर रहा है। साथ ही पंजाब (Punjab) में भी अवैध ड्रग और हथियार की खेप भेजने में चीनी ड्रोन (chinese drone) का ही इस्तेमाल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved