
मुंबई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी का रुख है और सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर छूते दिख रहे हैं। सेंसेक्स 226 अंक की तेजी के साथ 44,749 की ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला। थोड़ी ही देर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 44,825.32 की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 75 अंक की तेजी के साथ 13,130.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और कारोबार के दौरान 13,145.85 की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंच गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved